Header Ads

Programming Languages — कहाँ से करें शुरू


Programming Languages — कहाँ से करें शुरू

Programming Languages
Programming Languages

वर्तमान समय में यदि आप आईटी या फिर कोडिंग फील्ड से नहीं जुड़े हैं, तथा आप programming language सीखकर कोडिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर आप एक छात्र हैं, जो किसी विशेष Programming Language को सीखकर कोडिंग शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में अपना पहला Programming Language का चुनाव करना, काफी मशक्कत भरा कार्य हो सकता है। आपके लिए सबसे उपयुक्त Programming Language कौन-सी होगी इसके लिए कुछ विशेष पहलुओं पर ध्यान देना काफी आवश्यक है, किस तरह से अपने पहले programming language का चुनाव करें इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिस पर हम एक-एक कर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

क्यों सीखना चाहते हैं Programming Language?

Programming Language का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है, जब आप एक programming language का चुनाव करते हैं तब सिर्फ आप एक programming language का चुनाव नहीं कर रहे होते, आप उसके उस क्षेत्र का भी चुनाव कर रहे होते हैं जिस क्षेत्र में उस programming language का व्यापक उपयोग किया जाता है। इसलिए आवश्यक है कि सर्वप्रथम आप यह निर्धारित करें कि किस कार्य को संपादित करने के लिए आप एक programming language सीखना चाहते हैं, उदाहरण स्वरुप- गेम डेवलपिंग, ऐप डेवलपिंग, वेब डेवलपमेंट, डेटा साइंस, इत्यादि।

क्यों सीखें programming language?

वर्तमान समय में programming language सीखना आपके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है, यदि आप अपना फील्ड बदलना चाहते हैं या फिर आप कोडिंग में रूचि रखते हैं, आप गेम डेवलपिंग, वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, डेटा साइंस जैसे, इत्यादि क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में programming language ही आपकी पहली शुरुवात होगी।

Top Programming Languages

जब भी आप अपने programming language का चुनाव करें इस बात पर विशेष ध्यान दें कि जिस programming language का चुनाव आप करने जा रहे हैं उसका भविष्य क्या है, वर्तमान समय में उस programming language को सीखना कितना सार्थक है

PYPL Programming Launguages Index Dec 2021
PYPL Index

वर्तमान समय में कौन-सा programming language कितना लोकप्रिय है, किस programming language को भविष्यक language के रूप में सिखना एक अच्छा निर्णय होगा। PYPL Index के अनुसार 2021 दिसम्बर, में Python, Java और JavaScript सबसे लोकप्रिय programming language की सूची में क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय तथा तृत्तीय स्थान पर रहे।

अन्य महत्वपूर्ण बातें

Interest कैसे बनाए रखें- 

कई बार ऐसा होता है कि बहुत से लोग programming language सिखने की शुरुवात तो करते हैं पर उसे जारी नहीं रख पाते, 10–15 दिन पूरे जोश के साथ सीखते हैं और उसके बाद उनका जोश ठंडा हो जाता है, ऐसे में महत्वपूर्ण है कि कैसे आप भी उन जैसा ना बने उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम लें-

(i) programming language के लिए निश्चयी हों तभी शुरुवात करें।

(ii) अच्छे प्रोग्रामर्स के विषय में पढ़े उनके जीवन तथा कार्य से सीख लें।

(iii) खुद को मोटीवेट करने के तरीके ढूंढे।

कहाँ से सीखें- 

YouTube पर आपको बहुत से चैनल मिल जायेंगे जो आपको programming language की अच्छी जानकारी प्रदान कर सकते हैं इसके अलावा आप

  • HackerRank
  • freeCodeCamp
  • GeeksforGeeks
  • Codecademy
  • Codementor
  • HackerEarth
  • W3Schools

पर भी विजिट कर अपने programming language सिखने की क्लास शुरू कर सकते हैं।

सुझाव

वर्तमान समय में तो Python, Java तथा JavaScript एक बिगिनर के लिए बेस्ट आप्शन है। ऐसे में समस्या आती है कि ठीक है, पर शुरू किस programming language से करें, Python, Java या JavaScript.

यदि आप programming language शुरुवात कर रहे हैं तो मेरा सुझाव है की शुरुवात Python से करें, Python बाकी programming languages की तुलना में सीखना थोड़ा आसान होता है, जल्दी रिजल्ट मिलने से आपका मन लगा रहेगा। Python के बाद आप बाकी programming languages पर शिफ्ट कर सकते हैं।

या फिर web development के लिए html-css-javascript से शुरू करें। html-css आपको कमाल के रिजल्ट देंगे जिससे आप javascript के लिए उत्साहित रहेंगे तथा java script सिखने का ये भी फायदा है कि आप web development के क्षेत्र में इसका उपयोग फ्रंट-एंड तथा बैक-एंड दोनों जगह कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.